Zindagi Awargi Hai Jhoom (Original Score)

Zindagi Awargi Hai Jhoom (Original Score)

Wajhi Farooki

Длительность: 4:03
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

रे रे रे
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी

उससे फासलों पे यक़ीन क्यू बोहत है
उससे फासलों पे यक़ीन क्यू बोहत है
हूमें दूर रहना क्यू आता नही है
ख़यालों में बरसे हम उनपे शायद
ख़यालों में बरसे हम उनपे शायद
मगर भीगना उनको आता नही है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी

तूने कहा तू मेरा अक़्स है
तेरे बिना खुदको देखा नही
होके जुड़ा तुझसे क्या मैं कहु
यादें तेरी थी रहट मेरी
ज़िंदगी से कहाँ तू गयी
अलविदा कहा भी नही
जीने से ज़्यादा घूम का नशा है
फकिरों सा मैं बस तुझे माँगता
कभी रास्तों में कभी साहिलों पे
कभी टूट कर खुदा के सब घरों में
उससे फासलों पे यक़ीन क्यू बोहत है
हूमें डोर रहना क्यू आता नही है
ख़यालों में बरसे हम उनपे शायद
मगर भीगना उनको आता नही है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी आवारगी है
ज़िंदगी