Bhula Diya (Feat. Simran Kaur)

Bhula Diya (Feat. Simran Kaur)

Zack Knight

Альбом: Reborn
Длительность: 3:21
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तुझको याद करूं मैं दुआओं में
तेरे पास वही नहीं दूर हूं मैं
तेरे दिल में मुझे बस रहना है
अब तुझको बताउ कैसे
मुझे भुला दिया तूने ख्यालों से
थोड़ी सी दिल में जगह दो मुझे
ना कोई साथ था मैं तेरे पास था
मुझे है फिर से ही चाहना तुझे
मुझे याद रखना ऐ मेरे सनम
तू साथ निभाना तुझे वास्ता
मिला ना कोई मुझको जो तेरे जैसा
मेरे साथिया

तू जो मेरा ना हुआ तो किस काम का हूं मैं
तेरे लिए जिंदगी है तेरे नाम हुआ मैं
तेरा मुझे कहना तेरा मुझे आज़माना
क्या मोहब्बत की है ये सुबह

खुदा तू बता मुहब्बत है क्या
कभी जिंदगी कभी है फ़ना
ना उसके बिना जिया जाएगा
करू क्या खुदा

तेरे नैनों में जो भी बात है
ये खामोशी करती मुझे
सारी रात क्यों रहूँ मैं जगा
तेरी कसमें सताये मुझे

मुझे याद रखना ऐ मेरे सनम
तू साथ निभाना तुझे वस्ता
मिला ना कोई मुझको जो तेरे जैसा
मेरे साथिया

मेरा तू ही था सहारा तेरे साथ जिया मैं
मेरा दिल था आवारा जो भी काम किया मैंने
मेरा कहना ना माना ​​तेरा मुझको सताना
क्योंकि फर्क नी पड़ता तुझे

खुदा तू बता मुहब्बत है क्या
कभी जिंदगी कभी है फ़ना
ना उसके बिना जिया जाएगा
करू क्या खुदा

मेरे नैनो में तू तेरे दिल मैं जगह
कभी दिल से बुलाना मुझे
ना कोई तेरे सिवा यहां मिला मुझे
पूरी दुनिया में चाहूँ तुझे