Mehram - Lofi

Mehram - Lofi

Zesan Rahaman & Arijit Singh

Длительность: 5:09
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तेरी उँगली थाम के तेरी दुनिया में चलूँ
मेरे रंग तू ना रंगें तो तेरे रंग में मैं ढलूँ

मुझे कुछ मत दे, बस रख ले मेरा नज़राना
बिन शर्तों के, हाँ, तुझसे मेरा याराना

मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले

मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम, मुझे महरम जान ले

खुल के ना कह सके, कानों में बोल दे
अपना हर राज़ तू, आ मुझ पे खोल दे

मेरे रहते भला किस बात का है घबराना?
अब से तेरा हाफ़िज़ है मेरा याराना

मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले

मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम, मुझे महरम जान ले

तेरे हिस्से का नीला आसमाँ
होगा ना कभी बादल में छुपा
तुझ पे आँच ना कोई आएगी
तक़लीफ़ें कभी छू ना पाएँगी

मुझे ये वादा है जीते-जी पूरा कर जाना
बिन शर्तों के, हाँ, तुझसे मेरा याराना

मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले

मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम, मुझे महरम

मुझे महरम (महरम, महरम)
(मुझे महरम जान ले)
मुझे महरम, महरम, महरम
(मुझे महरम जान ले)

मेरी आँखों में तेरी (सूरत पहचान ले)
मुझे महरम, महरम, महरम
मुझे महरम जान ले