Maula Mere Maula - Lofi
Zesan Rahaman
6:52तेरी उँगली थाम के तेरी दुनिया में चलूँ मेरे रंग तू ना रंगें तो तेरे रंग में मैं ढलूँ मुझे कुछ मत दे, बस रख ले मेरा नज़राना बिन शर्तों के, हाँ, तुझसे मेरा याराना मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम, मुझे महरम जान ले खुल के ना कह सके, कानों में बोल दे अपना हर राज़ तू, आ मुझ पे खोल दे मेरे रहते भला किस बात का है घबराना? अब से तेरा हाफ़िज़ है मेरा याराना मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम, मुझे महरम जान ले तेरे हिस्से का नीला आसमाँ होगा ना कभी बादल में छुपा तुझ पे आँच ना कोई आएगी तक़लीफ़ें कभी छू ना पाएँगी मुझे ये वादा है जीते-जी पूरा कर जाना बिन शर्तों के, हाँ, तुझसे मेरा याराना मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले मेरी आँखों में तेरी सूरत पहचान ले मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम, मुझे महरम मुझे महरम (महरम, महरम) (मुझे महरम जान ले) मुझे महरम, महरम, महरम (मुझे महरम जान ले) मेरी आँखों में तेरी (सूरत पहचान ले) मुझे महरम, महरम, महरम मुझे महरम जान ले