Tere Jaisa Yaar Kahan (Special Version)

Tere Jaisa Yaar Kahan (Special Version)

Aayush Jain

Длительность: 3:00
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मेरी ज़िन्दगी सवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे ख़ाक से उठाके
हम्म हम्म
मेरी ज़िन्दगी सवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे ख़ाक से उठाके
यारा तेरी यारी को
मैंने तो खुदा माना
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहां ऐसा याराना

मेरे दिल की यह दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आये
हे हे हम्म हम्म
मेरे दिल की यह दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आये
तेरे संग जीना यहाँ
तेरे संग मर जाना, आ आ
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफ़साना, आ आ
तेरे जैसा यार कहाँ
कहां ऐसा याराना