Suno Na Suno Na
Abhijeet
5:20एक चंचल शोख़ हसीना, मेरे सपनों में आए एक चंचल शोख़ हसीना, मेरे सपनों में आए मुझे एक झलक दिखला के, वो मेरे दिल का चैन चुराए मेरे दिल का चैन चुराए एक चंचल शोख़ हसीना, मेरे सपनों में आए मुझे एक झलक दिखला के, वो मेरे दिल का चैन चुराए मेरे दिल का चैन चुराए होंठों से मदिरा छलके, गालों पे हैं अंगारे फूलों सी जैसी खिलती जवानी, नैना नशीले हैं कजरारे होंठों से मादिरा छलके, गालों पे हैं अंगारे फूलों सी जैसी खिलती जवानी, नैना नशीले हैं कजरारे जैसे कि नागिन डोले, ऐसे चले बलखाके मदहोश कर दे मुझको देखे जो शरमा के कभी खुले जो ज़ुल्फ़ें, उसकी घटा बदन छाए चंचल शोख़ हसीना, मेरे सपनों में आए मुझे एक झलक दिखला के, वो मेरे दिल का चैन चुराए मेरे दिल का चैन चुराए झील में खिलता एक कमल, वो है किसी शायर की ग़ज़ल बाहें उठा के ले अंगड़ाई, दिल में मचा दे कोई हलचल झील में खिलता एक कमल, वो है किसी शायर की ग़ज़ल बाहें उठा के ले अंगड़ाई, दिल में मचा दे कोई हलचल परियों की वो शहज़ादी, चेहरा है भोला-भाला देखा है जब से उसको, मैं हो गया मतवाला यही दुआएँ माँगू, हर पल वो मुझको मिल जाए चंचल शोख़ हसीना, मेरे सपनों में आए मुझे एक झलक दिखला के, वो मेरे दिल का चैन चुराए मेरे दिल का चैन चुराए आ आ आ आ आ आ आ