Chaand Taare
Abhijeet
4:50जब से तुम आये नज़र में खोया-खोया रहता है दिल धड़कनों से आज ये क्या चुपके-चुपके कहता है दिल प्यार हमको होने लगा खोना था दिल खोने लगा प्यार हमको होने लगा खोना था दिल खोने लगा लोग जो कहने लगे हैं उन बातों में उलझा है दिल क्या हकीकत है अपनी क्या तुम्हें बताएँगे क्या हकीकत है अपनी क्या तुम्हें बताएँगे कौन हैं हम आखिर ये कब तलक छुपायेंगे तुम छुपाओ लाख हमसे फिर भी सब कुछ हमने जाना हर जुबां पे आयेगा कल हम दोनों का ये अफ़साना प्यार हमको होने लगा खोना था दिल खोने लगा प्यार हमको होने लगा खोना था दिल खोने लगा