Man Karta Hai Tumse (From "Qayamat")

Man Karta Hai Tumse (From "Qayamat")

Ajay Devgan

Длительность: 3:59
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

मन करता है तुमसे बातें करता रहूँ
शाम हो, रात हो, सुबह, दोपहर बस बोलता ही रहूँ
तो बोलो ना, ये जो तुम्हारी आवाज़ है ना गहरी
ये सुनके दिल में कुछ होता है

तो बोलता रहूँगा
सपना, मुझे तुमसे इतनी बातें करनी है कि
कि ज़िंदगी ख़तम हो जाएगी, मगर मेरी बातें नहीं

मेरे दिलबर, मेरे जानू
मैंने तुमसे प्यार किया रे
बेचैनी बढ़ती जाती है
तूने कैसा दर्द दिया रे?

मैंने प्यार तुम्हीं से किया रे
मैंने प्यार तुम्हीं से किया रे

दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया
दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया

तेरी पहली नज़र ने मेरा चैन चुराया
तेरा ख़्वाब जो आया, रातों को जगाया
तेरी प्यास को मैंने होंठों पे सजाया
चाहत कैसी है तूने मुझको बताया

दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया
दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया

पाँव ज़मीं पे पड़ते नहीं अब
मैं उड़ने लगी हूँ हवा में
ख़ुशबू बनके बिखरी पड़ी है
तेरी ज़ुल्फ़ें आज फ़िज़ा में

तूने जादू ये कैसा किया रे?
तूने जादू ये कैसा किया रे?

दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया
दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया