Jo Bhi Kasmein
Alka Yagnik
5:40ना चूड़ी खनकेगी ना पायल छनकेगी ना गजरा महकेगा ना कजरा बहकेगा ना जा, ना जा छोड़ के ना जा, ओ, पिया छोड के ना जा, ओ, पिया तुझको मैंने ये दिल दे दिया तुझको मैंने ये दिल दे दिया प्यार मैंने तुझको है किया प्यार मैंने तुझको है किया तुझको मैंने ये दिल दे दिया तुझको मैंने ये दिल दे दिया ओ, पिया, ओ, पिया ओ, पिया, ओ, पिया तुझको मैंने ये दिल दे दिया हाँ, तुझको मैंने ये दिल दे दिया नींद भी तू, मेरा ख़्वाब भी तू है बिना तेरे कैसे रहूँ? हो तौबा, दुहाई, ये दर्द-ए-जुदाई भला ऐसे कैसे सहूँ? मौसम है यादों का क़स्मों का, वादों का आ, क़रीब आ, साथिया आ, क़रीब आ, साथिया तुझको मैंने ये दिल दे दिया हाँ, तुझको मैंने ये दिल दे दिया पलकें झुका लूँ, नज़र में छुपा लूँ कहीं दूर जाने ना दूँ, हाय तेरे-मेरे बीच आए हवा तो उसे भी मैं आने ना दूँ बस इतना कहना है साँसों में रहना है चैन मेरा तूने ले लिया चैन मेरा तूने ले लिया तुझको मैंने ये दिल दे दिया हाँ, तुझको मैंने ये दिल दे दिया ओ, पिया (ओ, पिया) (ओ, पिया) (ओ, पिया)