Kisise Tum Pyaar Karo (From "Andaaz")

Kisise Tum Pyaar Karo (From "Andaaz")

Alka Yagnik

Длительность: 5:04
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

किसी से तुम प्यार करो तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए
किसी ऐतबार करो तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
हो हो हो हो हो हो
किसी से तुम प्यार करो तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए

मोहब्बत का गम है मिले जितना कम है
ये तो जमाना नहीं जान पाएगा
मेरा जो सनम है ज़रा बेख़ौफ़ है
देखो मुझे वो दर्द मुस्कुराएगा
दिल को ऐसा दिलबर पे भी नाज़ होता है
हो हो हो हो हो हो
किसी से तुम प्यार करो तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए

मुबारक समा है ख़ुशी का जहाँ है
ये दिन कोई तो नया गुल खिलाएगा
नज़र से बयां है ये वो दास्तां है
चाहत को कैसे कोई भी छुपाएगा
आशिको की आँखों में ये राज़ होता है
हो हो हो हो हो हो
किसी से तुम प्यार करो तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए
किसी ऐतबार करो तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाए
कहीं ना फिर देर हो जाए
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
हो हो हो हो हो हो