Tumko Dulhan Banayenge Hum (From "Mere Jeevan Saathi")

Tumko Dulhan Banayenge Hum (From "Mere Jeevan Saathi")

Kumar Sanu & Sadhna Sargam

Длительность: 5:19
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी
हो मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी

इस कदर प्यार तुमसे करते हैं
हो ओ ओ तुमको दुल्हन बनाएँगे हम
इस कदर हम भी तुमपे मरते हैं
हम्म हो ओ तुमको दूल्हा बनाएँगे हम
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी

अपने रंगीन ख़यालो में सजाया हैं तुम्हें
अपने पल्कों के झरोखो में बिठाया है तुम्हें
हमने इस दिल में तुम्हें बंद करके रखा है
सिर्फ तुमको ही तो पसंद करके रखा है
धडकनों की सदा सुनाई दे हो
इतने नजदीक लाएँगे हम
इस कदर हम भी तुमपे मरते हैं हो ओ
तुमको दूल्हा बनाएँगे हम
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी

चूड़िया गोरी कलाई में खनक जाती है
अब हमे रात की तनहाई में तड़पाती है
अब मैं बेताबियों का दर्द सुनाये कैसे
हाल कैसा हैं सनम तुमको बताए कैसे
हर तमन्ना यही अब केहती है हो ओ ओ
ना कभी दूर जाएंगे हम
इस कदर प्यार तुमसे करते हैं
हो तुमको दुल्हन बनाएँगे हम
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी, मेरे जीवन साथी