Qayde Se
Arijit Singh
3:36है नामुमकिन, है नामुमकिन बिना तेरे मेरा होना है नामुमकिन है नामुमकिन, है नामुमकिन बिना तेरे मेरा होना है नामुमकिन ये अनकहा सा जो वादा है आधा मेरा, तेरा आधा है तुझ बिन बेमानी सी रातें हैं तू ना हो तो ख़्वा-मख़्वाह के हैं ये दिन है नामुमकिन (है नामुमकिन) है नामुमकिन (है नामुमकिन) बिना तेरे मेरा होना है नामुमकिन बिना तेरे मेरा होना है नामुमकिन तेरी ख़ातिर तो क्या-क्या मैं करना चाहता हूँ तेरे सपनों में रंग सातों मैं भरना चाहता हूँ यक़ीं ना हो अगर तो मुझे तू आज़मा ले तेरी हर आज़माइश से गुज़रना चाहता हूँ हाँ, तुझको कुछ साबित ना करना है बस, मेरी जाँ, इतना करना है अब से क़रीब ही रहना है मेरी नज़र से ये चेहरा हटाए बिन है नामुमकिन (है नामुमकिन) है नामुमकिन (है नामुमकिन) बिना तेरे मेरा होना है नामुमकिन बिना तेरे मेरा होना है नामुमकिन