Jaan - E - Jigar Jaaneman

Jaan - E - Jigar Jaaneman

Anuradha Paudwal

Альбом: Aashiqui
Длительность: 5:11
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

जानम जानेजाँ
जानम जानेजहाँ
जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला मर जाऊंगी मैं सनम
जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिली मर जौउगा मैं सनम
ओ रोकेगा हम को अब क्या ज़माना
मर के हमें है वादा निभाना
जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला मर जाऊंगी मैं सनम

मैं फूलों से कलिओं से तारों से तेरी माँग भर दूंगा

मैं फूलों से कलिओं से तारों से तेरी माँग भर दूंगा
मैं सांसो की महकी बहारों को तेरे नाम कर दूंगा
मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन रात आँहे भरती हूँ
आँहे भरती हूँ आँहे भरती हूँ
जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिली मर जौउगा मैं सनम
जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला मर जाऊंगी मैं सनम

बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे मेरे दिन रात न पुछो

बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे मेरे दिन रात न पुछो
जो दिल में छुपे हैं मेरे हमनशीं वो बात न पूछो
दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं तड़पते हैं तड़पते हैं

जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला मर जाऊंगी मैं सनम
ओ रोकेगा हम को अब क्या ज़माना
मर के हमे है वादा निभाना
जानेजिगर जानेमन मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला मर जाऊंगी मैं सनम
जानम जानेजां जानम जानेजहन
जानम जानेजां जानम जानेजहन