Kal Hum Jis Se

Kal Hum Jis Se

Anuradha Paudwal, Kumar Sanu, Daboo Malik, And Praveen Bhardwaj

Длительность: 5:58
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया

हाँ, कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
हाँ, आज ये हम को बताया

हो, कुछ तो दीवाना किया आप ने
कुछ आप की सादगी ने
हाँ, कैसे कहे हम? ये क्या दे दिया
हम को तो दीवानगी ने

ना जाने क्यूँ आज कहता है मन
अच्छा नहीं इतना दीवानापन
अच्छा नहीं इतना दीवानापन

तुम ने तो एक बेबसी को
बस यार हँस के छुपाया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया

हो, कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
हाँ, आज ये हम को बताया

डर लग रहा अब निगाहों से भी
दिल में छुपा लो ज़रा तुम
कुछ भी समझ में नहीं आ रहा
हम को सँभालो ज़रा तुम

ऐसे ना सहमो, ना ऐसे डरो
थोड़ा यक़ीं प्यार पे तो करो
थोड़ा यक़ीं प्यार पे तो करो

हाँ, अब प्यार के रास्तों पे
फिर से ये दिल लौट आया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया

कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया