Kitni Haseen Hogi

Kitni Haseen Hogi

Arijit Singh

Длительность: 5:31
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मुस्कराहट या नमी होगी
जितने ग़म जितनी ख़ुशी होगी
बाँट लेंगे मिलके दोनों
क्या कमी होगी
संग तेरे ज़िंदगी
कितनी हसीन होगी
संग तेरे ज़िंदगी
कितनी हसीन होगी
कितनी हसीन होगी

दिल ने पायी राहतें
कम हुए कुछ ग़म
जबसे मेरी ज़िंदगी में
आ गए हो तुम
मेरी सूनी रात में
खाली बंजर आँख में
ख्वाब लाये तुम
इन लबों पे फिर हंसी होगी
हो हर तरफ बस रौशनी होगी
आसमान से खूबसूरत
ये ज़मीन होगी
संग तेरे ज़िंदगी
कितनी हसीन होगी
हमम संग तेरे ज़िंदगी
कितनी हसीन होगी
कितनी हसीन होगी

तूने दी ये चाहते
ये हे तेरा करम
यूँ भी तनहा रहके
तक चुके हे हम
अब न ये एहसास हे
महके से जज्बात हे
मुस्कुराये हम
मुझको ये वादा सनम दो गई
साथ मेरा हर कदम दो गी
मेरे हर लम्हात में हां तुम कही होगी
संग तेरे ज़िंदगी
कितनी हसीन होगी
हमम संग तेरे ज़िंदगी
कितनी हसीन होगी
कितनी हसीन होगी