Pyar Ho Jaata Hain (Feat. Bhawna Khandelwal)

Pyar Ho Jaata Hain (Feat. Bhawna Khandelwal)

Ashwani Machal

Альбом: Pyar Ho Jaata Hain
Длительность: 3:16
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

आते हो जब सामने
तुम तो धड़कने चल पड़ें
रहते हैं हम देखते
यूं तो लफ़्ज़ कहने को बड़े

दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हो जाता है
दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हो जाता है

तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है
तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है

पलकों से खुद-ब-खुद ही
इज़हार हो जाता है

फिर से हर दफ़ा ये हद से पार हो जाता है
फिर से हर दफ़ा ये हद से पार हो जाता है

तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है
तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है

पलकों से खुद-ब-खुद ही
इज़हार हो जाता है

तुमसे प्यार होना लाज़मी मुझे तो
नाम से भी तेरे प्यार है
हो तुमको देखने की ख़्वाहिश करे दिल
लम्हों में सौ-सौ बार है

नज़रों को तेरा ही इंतज़ार हो जाता है
नज़रों को तेरा ही इंतज़ार हो जाता है

तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है
तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है

पलकों से खुद-ब-खुद ही
इज़हार हो जाता है

तुम्हें जितनी बार देखूं
मुझको प्यार हो जाता है
पलकों से खुद-ब-खुद ही
इज़हार हो जाता है