Aaj Ki Raat (From "Stree 2")
Sachin-Jigar
3:49बस बातें करता था ना प्यार निभा पाया तू चार कदम भी साथ मेरे चल नहीं पाया बस बातें करता था ना प्यार निभा पाया तू चार कदम भी साथ मेरे चल नहीं पाया फ़ितरत में तेरी ऐब था तू शातिर दिल फ़रेब था निकल़ा तू बेदर्दी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी ओ बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी तू पराया हो गया ग़ैरों का साया हो गया दिल लगाके तुमसे मेरा इश्क़ ज़ाया हो गया मेरा इश्क़ ज़ाया हो गया तू आँख चुराके गुज़र गया तू वादा करके मुकर गया था गुरूर तेरे इश्क़ पे कल तक आज नज़र से उतर गया निकल़ा तू ख़ुदगर्ज़ी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी ओ बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी प्यार के एक लम्हे को सौ बरस तरसेगा तू जैसे मुझको तड़पाया है वैसे ही तड़पेगा तू वैसे ही तड़पेगा तू तेरा दर्द भुला न पाऊँगा तन्हा ही मैं मर जाऊँगा हर रोज़ वफ़ा को तरसे तू यूँ बददुआ दे जाऊँगा मेरी दुनिया तबाह क्यों कर दी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी ओ बेवफ़ा इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी