Ishq Farzi

Ishq Farzi

Divya Kumar

Альбом: Ishq Farzi
Длительность: 3:52
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

बस बातें करता था
ना प्यार निभा पाया
तू चार कदम भी साथ मेरे
चल नहीं पाया
बस बातें करता था
ना प्यार निभा पाया
तू चार कदम भी साथ मेरे
चल नहीं पाया
फ़ितरत में तेरी ऐब था
तू शातिर दिल फ़रेब था
निकल़ा तू बेदर्दी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
ओ बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी

तू पराया हो गया
ग़ैरों का साया हो गया
दिल लगाके तुमसे मेरा
इश्क़ ज़ाया हो गया
मेरा इश्क़ ज़ाया हो गया
तू आँख चुराके गुज़र गया
तू वादा करके मुकर गया
था गुरूर तेरे इश्क़ पे कल तक
आज नज़र से उतर गया
निकल़ा तू ख़ुदगर्ज़ी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
ओ बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी

प्यार के एक लम्हे को
सौ बरस तरसेगा तू
जैसे मुझको तड़पाया है
वैसे ही तड़पेगा तू
वैसे ही तड़पेगा तू
तेरा दर्द भुला न पाऊँगा
तन्हा ही मैं मर जाऊँगा
हर रोज़ वफ़ा को तरसे तू
यूँ बददुआ दे जाऊँगा
मेरी दुनिया तबाह क्यों कर दी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी
ओ बेवफ़ा
इश्क़ तेरा फ़र्ज़ी