Who’S That Girl
Ikka
2:59शरबत ए मोहब्बत शरबत ए मोहब्बत रातें जवा हैं मैं भी यहाँ पर हूँ संग तू भी मेरे यहाँ है लगता है होना कोई न कोई तो गुनाह है सांसों में साँसें दोनों युहीं फना है शरबत ए मोहब्बत होंठों से तेरे पी लूँ पी लूँ शरबत ए मोहब्बत होंठों से तेरे पी लूँ पी लूँ मैं और तू दोनों बेफिक्र ऐसे कि कोई न हो खबर रात की चांदनी ऐसी खिली हम ना ढूंढे कोई अफजार ऐसा मज़ा है दिल की लगी में हम दोनों ही कहाँ हैं ना मालूम तुझे और ना मालूम बस यु तुम यहाँ है मिल जाए मुकम्मल सा वैसा इश्क़ मुकाम है शरबत ए मोहब्बत होंठों से तेरे पी लूँ पी लूँ शरबत ए मोहब्बत होंठों से तेरे पी लूँ पी लूँ तूने हूँ तो जिस्म ए जान तेरी मेरी कहानी को मोहब्बत दिया नाम बस तूने ही सुनी इस मोहब्बत की ज़ुबान वरना ये जो थी मोहब्बत थी मोहब्बत से अंजान मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत की बाहों में आराम सुकून भरी शाम आशिक का बस इश्क़ मुकाम मिला तो मिली राहत न मिली तो मलाल गमों गमर से शरबत मोहब्बत होंठों से बोलो सब आँखों से कहो मत दूर मुझसे रहो मत प्यारा तो करो ना शरबत ए मोहब्बत ग्लास मेरा भरो ना हम पूरा नहीं तेरे बिन आसमान तारों बिन तेरे बिन कहीं दिल नहीं टिकता मुश्किल बड़ा प्यार की कहानी लिखना जैसे पानी पे पानी से पानी लिखना रातें जवा हैं मैं भी यहाँ पर हूँ संग तू भी मेरे यहाँ है लगता है होना कोई न कोई तो गुनाह है सांसों में साँसें दोनों युहीं फना है शरबत ए मोहब्बत होंठों से तेरे पी लूँ पी लूँ शरबत ए मोहब्बत होंठों से तेरे पी लूँ पी लूँ