Teri Yaadon Mein
K.K., Shreya Ghoshal, Sajid-Wajid, And Jalees Sherwani
साथ मेरे है तू हर पल सब के अंधेरे में पास मेरे है तू हरदम उजले सवेरे में मै तेरी आंखों में रहता हूं, तुझे पता ना चले तेरे हर पल में गुजरा हूं, तुझे पता ना चले जुड़े जो तेरे ख्वाब से, तो टूटे हम नींद से ये कैसा तेरा इश्क है, साजना करे तो फिर क्या करे, तेरे बिन कैसे जिए आंखों में प्यार लिए, बोलो कहा-कहा फिरे अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में आ ओ आ ओ तेरे बिना कभी राते ना हो मेरी तेरे करीब हो मेरे ये दिन खफा तो हम भी हैं तुम भी हो, हमे पता ना चले जुदाई का मुझे गम भी है, कोई ऐसी खाता ना करे तू हाथो में तो है मेरे, है क्यू नही लकीरों मे ये कैसा तेरा इश्क है, साजना जुदा होके भी, तू मुझ में कहीं बाकी है पलको मे बनके आंसू तू चली आती है सजनी पास बुलाओ ना कि दिल आज टूटा है, आज टूटा है साजन मान जाओ ना कि वो आज रूठा है, आज रूठा है जुड़े जो तेरे ख़्वाब से, जुदा होके भी तो टूटे हम नींद से, वो मुझ में कही बाकी है ये कैसा तेरा इश्क है, पलको मे बनके आ साजना, तू चली आती है आ ओ आ ओ तेरे बिना