Mere Bhole Nath

Mere Bhole Nath

Jubin Nautiyal

Альбом: Mere Bhole Nath
Длительность: 3:25
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

कोई मन्नत मांगे कोई माला फेरे
शीश नवाये फिरता कोई डेरे डेरे
कोई मन्नत मांगे कोई माला फेरे
शीश नवाये फिरता कोई डेरे डेरे
मेरे सर पे आसमान सा
बाबा तेरा हाथ
मेरे लिए तो सबसे पहले
मेरे भोले नाथ
मेरे सर पे आसमान सा
बाबा तेरा हाथ
मेरे लिए तो सबसे पहले
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ

दिया सब वक़्त से पहले
सादा किश्मत से कुछ ज़्यादा
मिली है छाया तेरी
तेरा उपकार है बाबा
दिया सब वक़्त से पहले
सादा किश्मत से कुछ ज़्यादा
मिली है छाया तेरी
तेरा उपकार है बाबा
तेरे सर पे झुकते है
बस किस्मत वाले हाथ
मेरे लिए तो सबसे पहले
मेरे भोले नाथ
मेरे सर पे आसमान सा
बाबा तेरा हाथ
मेरे लिए तो सबसे पहले
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ

मैं तेरा ध्यान करूँ तो
सफलता दौड़ के खुद आये
मैं तेरा नाम पढूं तो
तो मुश्किल हल हो जाए
मैं तेरा ध्यान करूँ तो
सफलता दौड़ के खुद आये
मैं तेरा नाम पढूं तो
तो मुश्किल हल हो जाए
तेरे आगे नत मश्तक हूँ
हैं नाथों के नाथ
मेरे लिए तो सबसे पहले
मेरे भोले नाथ
तेरे आगे नत मश्तक हूँ
हैं नाथों के नाथ
मेरे लिए तो सबसे पहले
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ
मेरे भोले नाथ