Jo Tumhe Chahe Usko (With Jhankar Beats)

Jo Tumhe Chahe Usko (With Jhankar Beats)

Kumar Sanu

Длительность: 5:47
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

तुझे तो प्यार हो गया है, बेटे, फ़ुरसत से
तो तुम सब को पता चल गया?
नहीं, हम सब तो अंधे हैं
तो कुछ करो, यारों

हमने तो कल ही उसे भाभी मान लिया था
हाँ, और क्या करें?
कुछ कर यार, ताकि उसे भी तुझसे प्यार हो जाए

जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं
दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं, अच्छी बात नहीं

जान-ए-जिगर हो, जान-ए-वफ़ा हो
किस बात पे तुम इतनी खफ़ा हो?

जान-ए-जिगर हो, जान-ए-वफ़ा हो
किस बात पे तुम इतनी खफ़ा हो?
आके गले से मुझ को लगाओ
ऐसे मुझे ना तुम आज़माओ

नज़रें मिला के नज़रें चुराना अच्छी बात नहीं
दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)
अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)

अपने दीवाने का इंसाफ़ कर दो
हुई 'गर ख़ता तो मुझे माफ़ कर दो

अपने दीवाने का इंसाफ़ कर दो
हुई 'गर ख़ता तो मुझे माफ़ कर दो
मेरी वफ़ा से ना ऐसे खेलो
चाहो अगर तो मेरी जान ले लो

चाहत में ऐसे दिल को जलाना अच्छी बात नहीं
दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)
अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)

(अच्छी बात नहीं, अच्छी बात नहीं)
(अच्छी बात नहीं, अच्छी बात नहीं)