Duniya Rachnewale Ko Bhagwan Kehte Hain

Duniya Rachnewale Ko Bhagwan Kehte Hain

Lakhbir Singh Lakkha

Длительность: 6:49
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

हो जाते है जिसके अपने पराये
हनुमान उसको कंठ लगाये
हनुमान उसको कंठ लगाये
हा हा हनुमान उसको कंठ लगाये
हो जब रूठ जाये संसार सारा
बजरंगबली तब देते सहारा
बजरंगबली तब देते सहारा
हा हा बजरंगबली तब देते सहारा
और अपने भक्तो अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
हा संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है
हनुमान के जो बस में नहीं है
हनुमान के जो बस में नहीं है
हो हनुमान के जो बस में नहीं है
जो चीज मांगो पल में मिलेगी
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
हो झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
और सच्चे मन से
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं  कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

कट जाये संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में
हा बैठ के देखो बजरंग के चरण में
हो लख्खा की बातों को झूठ मत मानो
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में
हा फिर ना फंसोगे जीवन मरण में
और देवता चित्त ना धरही
हनुमंत से सर्व सुख करही
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं  कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं  कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं  कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा