Jalaai Jalaai

Jalaai Jalaai

Lakhbir Singh Lakkha

Длительность: 5:50
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

जलाई हाय जलाई
बोलो बजरंग बलि की जय

हे जलाई जलाई जलाई
एक वानर ने लंका जलाई देखो

जलाई जलाई जलाई
बजरंगी ने लंका जलाई

हे कूदे वो डाली डाली
कूदे वो डाली डाली
कर दी है बगिया खाली
मार दिया जम्बू माली
हो चप्पे चप्पे में आग लगाई
हाय हाय हाय
घुमाई घुमाई घुमाई
उसने ऐसी है पूछ घुमाई देखो
घुमाई घुमाई घुमाई
उसने ऐसी है पूछ घुमाई
हाय जलाई जलाई जलाई
एक वानर ने लंका जलाई

हो वो तो वीर है बांका लड़ाका
सारी नगरी में किया धमाका
वो तो वीर है बांका लड़ाका
सारी नगरी में किया धमाका
किसी के सर को फोड़ा
किसी की टांग है तोड़ा
वो ऐसा घुसा मारे
दिखाता दिन में तारे
मची है हाहाकारी
अकेला सब पे भारी
उसने ऐसी है गदा चलाई
हाय हाय हाय
जलाई जलाई जलाई
एक वानर ने लंका जलाई हाय
घुमाई घुमाई घुमाई
उसने ऐसी है पूछ घुमाई
घुमाई घुमाई घुमाई
उसने ऐसी है पूछ घुमाई

लड़ने अक्षय कुमार भी आया
हो मारी एक लात मार गिराया हाँ
लड़ने अक्षय कुमार भी आया
मारी एक लात मार गिराया
फिर मेघनाथ है आया
जब नहीं जीत वो पाया
है ब्रह्म का अस्त्र चलाया
तो समझ राम की माया
चले वो बंदी बनके
काल बनके रावण के
जब पूछ में आग लगाई
हाय हाय हाय
जलाई जलाई जलाई
एक वानर ने लंका जलाई हाय
घुमाई घुमाई घुमाई
उसने ऐसी है पूछ घुमाई
हे घुमाई घुमाई घुमाई
उसने ऐसी है पूछ घुमाई

हो राजपाल महाकाल आए
अंजनी का लाल कहाये
राजपाल महाकाल आए
अंजनी का लाल कहाये
जो है श्री राम का प्यारा
माता सीता का दुलारा
बल देता देवे बुद्धि
करता जो इनकी भक्ति
लक्खा जयकार लगाए
बजरंग की महिमा गावे
हो बांकी सूरत है मन में समाई
हाँ हाँ हाँ
समाई समाई समाई
बांकी छवि मेरे मन में समाई
समाई समाई समाई (जय हो)
बांकी छवि मेरे मन में समाई
हे समाई समाई समाई
बांकी छवि मेरे मन में समाई
समाई समाई समाई
बांकी छवि मेरे मन में समाई
करता हूँ इनकी भक्ति
मिलती है मुझको शक्ति
मिलती है मुझको शक्ति
जब करता हूँ इनकी भक्ति
जब भी अटकी है नाव चलाई
हाँ हाँ हाँ
समाई समाई समाई
मेरे मन में है सूरत समाई हाँ
समाई समाई समाई
मेरे मन में है सूरत समाई
समाई समाई समाई
मेरे मन में है सूरत समाई
बजरंग की है सूरत समाई
बजरंग की है सूरत समाई
बजरंग की है सूरत समाई
बजरंग की है सूरत समाई
मेरे मन में है सूरत समाई
बजरंग की है सूरत समाई, जय हो