Mausam Ka Jaadu

Mausam Ka Jaadu

Lata Mangeshkar, S.P. Balasubrahmanyam

Длительность: 5:04
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

टेन नाइन एट सेवन
सिक्स फाइव फोर थ्री
ट्व वन लेटस स्टार्ट द फन

ठण्डी ठण्डी पुरवैया में उड़ती है चुनरिया हे
धड़के मोरा जियारामा बाली है उमरिया
दिल पे नहीं क़ाबु
कैसा ये जादू
ये मौसम का जादू है मितवा
न अब दिल पे क़ाबू है मितवा
नैना जिसमें खो गये
दीवाने से हो गये
नज़ारा वो हर सू है मितवा
ओ ओ ये मौसम का जादू है मितवा

शहरी बाबू के संग मेम गोरी गोरी हे
ऐसे लागे जैसे चन्दा की चकोरी
फूलों कलियों की बहारें
चंचल ये हवाओं की पुकारें
हा
फूलों कलियों की बहारें
चंचल ये हवाओं की पुकारें
हमको ये इशारों में कहें हम
थम के यहाँ घड़ियाँ गुज़ारें
पहले कभी तो न हमसे
बतियाते थे ऐसे फुलवा
ये मौसम का जादू है मितवा
मितवा
न अब दिल पे क़ाबू है मितवा
नैना जिसमें खो गये (आ आ आ)
दीवाने से हो गये (आ आ आ)
नज़ारा वो हर सू है मितवा (आ आ आ)
ओ ओ ये मौसम का जादू है मितवा

सच्ची सच्ची बोलना भेद न छुपाना हे
कौन डगर से आये कौन दिशा है जाना
इनको हम ले के चले हैं
अपने संग अपनी नगरिया
हा हा हा
इनको हम ले के चले हैं
अपने संग अपनी नगरिया
हाय रे संग अन्जाने का
उस पर अन्जान डगरिया
फिर कैसे तुम दूर इतने
संग आ गई मेरे गोरिया
ये मौसम का जादू है मितवा
मितवा
न अब दिल पे क़ाबू है मितवा
नैना जिसमें खो गये (प प प प)
दीवाने से हो गये (प प प प)
नज़ारा वो हर सू है मितवा (प प प प)
ओ ओ ये मौसम का जादू है मितवा
मितवा