Duaa

Duaa

Maham Waqar

Альбом: Duaa
Длительность: 3:52
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हा हा किसे पूछूँ है ऐसा क्यूँ
बेजुबां सा ये जहां है
खुशी के पल कहाँ ढूँढूँ
बेनिशां सा वक़्त भी यहाँ है
जाने कितने लबों पे गिले हैं
ज़िन्दगी से कई फासले हैं
पसीजते हैं सपने क्यूँ आँखों में
लकीरें जब छूटे इन हाथों से यूँ बेवजह
जो भेजी थी दुआ
वो जा के आसमां से यूँ टकरा गयी
कि आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जा के आसमां से यूँ टकरा गयी
कि आ गयी है लौट के सदा

हे हे हे
साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया
कोई राह नज़र में न आये
धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया
कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साये
यही बार-बार सोचती हूँ तन्हाँ मैं यहाँ
मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुंआ

जो भेजी थी दुआ
वो जा के आसमां से यूँ टकरा गयी
कि आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जा के आसमां से यूँ टकरा गयी
कि आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जा के आसमां
जो भेजी थी दुआ
भेजी थी दुआ