Kya Yahi Pyar Hai (The Unwind Mix)

Kya Yahi Pyar Hai (The Unwind Mix)

Meiyang Chang

Длительность: 4:33
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
हम्म दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
हम्म दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं

पहले मैं समझा कुछ और वजा इन बातों की
लेकिन अब जाना कहाँ नींद गयी मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी चाँद निकलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
हा दिल तेरे बिन
कहीं लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं

कैसे भूलूँगी तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
हम्म हम्म हम्म हम्म
हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है