Dekhha Tenu (From "Mr. And Mrs. Mahi")
Mohammad Faiz
4:42मत्त जाओ मत्त जाओ के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम मत्त जाओ मत्त जाओ मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम मत्त जाओ मत्त जाओ जुदाई से सके इतना दम नहीं तुम जाओगे तो रहेंगे हम नहीं बड़ा रोयेंगे ना सोएंगे और फिर तोड़ देंगे दम मत्त जाओ मत्त जाओ के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम मत्त जाओ कोई गम है तो बाट लो ख़फ़ा हो गर तो डाट लो मगर ये ना कहो हमसे अकेले उमर काट लो मेरी आँखों मैं तो देखो कितना रो रहे हैं हम उठ के जा रहे हो तुम के पागल हो रहे हैं हम मेरे हो जो मेरा सोचो इक बारी कम से कम मत्त जाओ मत्त जाओ के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम मत्त जाओ तुमको मिल जायेंगे हजार ओ सागर हम ना कर पाएंगे अब प्यार ओ सागर बुरी है ये बहुत दुनिया तू मुझपे क्यू तरस ना खाए तुम ही बदल जाओगे तो फिर हम कह जायेंगे ना घर तोड़ो ना यूं छोड़ो करो थोड़ी सी शरम मत्त जाओ मत्त जाओ के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम मत्त जाओ मत्त जाओ मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम मत्त जाओ मत्त जाओ