Matt Jaao

Matt Jaao

Mohammad Faiz

Альбом: Matt Jaao
Длительность: 4:16
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ मत्त जाओ
मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम
मत्त जाओ मत्त जाओ
जुदाई से सके इतना दम नहीं
तुम जाओगे तो रहेंगे हम नहीं
बड़ा रोयेंगे ना सोएंगे
और फिर तोड़ देंगे दम
मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ

कोई गम है तो बाट लो
ख़फ़ा हो गर तो डाट लो
मगर ये ना कहो हमसे
अकेले उमर काट लो
मेरी आँखों मैं तो देखो
कितना रो रहे हैं हम
उठ के जा रहे हो तुम
के पागल हो रहे हैं हम
मेरे हो जो मेरा सोचो
इक बारी कम से कम
मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ

तुमको मिल जायेंगे हजार ओ सागर
हम ना कर पाएंगे अब प्यार ओ सागर
बुरी है ये बहुत दुनिया
तू मुझपे ​​क्यू तरस ना खाए
तुम ही बदल जाओगे तो फिर हम कह जायेंगे
ना घर तोड़ो ना यूं छोड़ो
करो थोड़ी सी शरम
मत्त जाओ मत्त जाओ
के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम
मत्त जाओ मत्त जाओ
मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम
मत्त जाओ मत्त जाओ