Tera Sitam Nahin To

Tera Sitam Nahin To

Parvez Akhtar

Альбом: Aashiyan Vol-1
Длительность: 4:33
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

तेरा सितम नही तो कयामत हे जिंदगी
तेरा सितम नही तो कयामत हे जिंदगी
यानी तेरे सितम की बदौलत हे जिंदगी
तेरा सितम नही तो कयामत हे जिंदगी

ए मौत इंतजार हे उसका ज़रा ठेहर
ए मौत इंतजार हे उसका ज़रा ठेहर
जिस जाने आरजू की अमानत हे जिंदगी
जिस जाने आरजू की अमानत हे जिंदगी

खाली रहे ना कोई नफस उनकी याद से
खाली रहे ना कोई नफस उनकी याद से
खाली रहे ना कोई नफस उनकी याद से
गुज़रे जो इस तरह तो इबादत हे जिंदगी
गुज़रे जो इस तरह तो इबादत हे  जिंदगी

जिस बेवफा की याद में जिंदा हूं ए सबा
जिस बेवफा की याद में जिंदा हूं ए सबा
मेरे लिए उसी की मोहब्बत हे जिंदगी
मेरे लिए उसी की मोहब्बत हे जिंदगी
यानी तेरे सितम की बदौलत हे जिंदगी
तेरा सितम नही तो कयामत हे जिंदगी