Bepanah Ishq

Bepanah Ishq

Payal Dev

Альбом: Bepanah Ishq
Длительность: 3:26
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तू सामने हो जहां भी मैं जाऊं
साँसों से लूँ नाम ज्यादा तेरा
तेरी निगाहों में मैं मुस्कुराऊँ
हर दर्द तेरा हो आधा मेरा

ख्वाब मुमकिन हुआ
रात से दिन हुआ
सिर्फ तुम और हम हैं अब यहां
मैंने आसमा पे लिख दिया
तू मेरा है मैं हूँ बस तेरा
ओ रेत से समन्दर की तरह
अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

मैंने आसमा पे लिख दिया
मैं तेरी हूँ तू है बस मेरा
ओ रेत से समन्दर की तरह
अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

मंज़िलें ना जाने कितने
रास्तों के बाद आई हैं
बेखतम मुलाक़ातें सौ
फासलों के बाद आई हैं

ये हवाएं जाने कितने
मौसमों के बाद आई है
राहतें हमारे दिल को
सौ ग़मों के बाद आई हैं

ज़िन्दगी के लिए
मांगते थे तुझे
तू मेरी ज़िन्दगी ही बन गया

मैंने आसमा पे लिख दिया
मैं तेरी हूँ तू है बस मेरा
ओ रेत से समन्दर की तरह
अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

मैंने आसमा पे लिख दिया
तू मेरा है मैं हूँ बस तेरा
ओ रेत से समन्दर की तरह
अब ये इश्क़ होगा बेपनाह