Jaa Bewafa Tere Pyaar Ki

Jaa Bewafa Tere Pyaar Ki

Ram Shankar

Альбом: Yaar Bewafa
Длительность: 8:02
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ
राह पड़े पत्थर को तराशा
मूर्त एक बनाई
मूर्त एक बनाई
उस मूर्त से दिल ये लगाया
और दिल पे चोट हे खाई

नि ध माँ रे नि ध माँ रे नि ध माँ रे नि ध माँ रे नि ध माँ रे
पा माँ गा रे पा माँ गा रे पा माँ गा रे पा माँ गा रे पा माँ गा रे

जा बेवफ़ा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं
जा बेवफ़ा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं
खेल कर मेरे दिल से कहते हो अब मुझसे
कि तुमसे मोहब्बत नहीं हो हो
जा बेवफ़ा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं
जा बेवफ़ा जा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं

ओ और होंगे तेरी चाहत को रोने वाले
ग़म-ए-आशिक़ी में अपना दामन भिगोने वाले
ओ और होंगे तेरी चाहत को रोने वाले
ग़म-ए-आशिक़ी में अपना दामन भिगोने वाले
दिल की लगी को मेरी तूने दिल्लगी जो समझा
नहीं हम भी अपने दिल का यूं सुकून खोने वाले
तेरी नज़र में मेरी वफ़ा की जब कोई क़ीमत नहीं
ओ ओ ओ ओ
जा बेवफ़ा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं
जा बेवफ़ा जा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं

तेरे प्यार के सिवा भी गुज़रेगी ज़िंदगानी
बन जाएगी मेरी भी कोई नई कहानी
तेरे प्यार के सिवा भी गुज़रेगी ज़िंदगानी
बन जाएगी मेरी भी कोई नई कहानी
कैसे ये तूने सोचा तू ही फूल एक चमन में
गुलशन में मेरे दिल के आएगी रुत सुहानी
तेरी ख़ातिर मैं सब कुछ भुला दूं
ये मेरी फ़ितरत नहीं ओ ओ ओ ओ
जा बेवफ़ा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं
जा बेवफ़ा जा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं

ओ बेवफा तुझे में कभी याद न करूँगा
तेरे प्यार के लिए अब फ़रियाद न करूँगा
ओ बेवफा तुझे में कभी याद न करूँगा
तेरे प्यार के लिए अब फ़रियाद न करूँगा
तेरे गम में डूब जाऊं ऐसा नहीं दीवाना
आंसू का एक कतरा बर्बाद न करूँगा
प्यार तेरा बस एक हादसा था
ढाई कयामत नहीं ओ ओ ओ
जा बेवफ़ा तेरे प्यार की ज़रूरत नहीं
जा बेवफ़ा जा तेरे प्यार की ज़रूरत नही