Tu Hi Re (The Unwind Mix)

Tu Hi Re (The Unwind Mix)

Raman Mahadevan

Длительность: 5:08
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

तू ही रे तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे जान रे इन साँसों में बस जा तू
चाँद रे चाँद रे आजा दिल की ज़मीन पे तू
चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको

इन साँसों का देखो तुम पागलपन के
आए नहीं इन्हें चैन
मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी
अपने बिछा दूं ये नैन
इन ऊंचे पहाड़ों से जां दे दूंगा मैं
अगर तुम ना आई कहीं
तुम उधर जान उम्मीद मेरी जो तोड़ो
इधर ये जहां छोडू मैं
मौत और ज़िन्दगी तेरे हाथों में दे दिया रे

चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
चाँद रे चाँद रे आजा दिल की ज़मीन पे तू