Bahon Ke Darmiyan (The Unwind Mix)
Raman Mahadevan
5:13तू ही रे तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जीयूं आजा रे आजा रे यूँ ही तड़पा ना तू मुझको जान रे जान रे इन साँसों में बस जा तू चाँद रे चाँद रे आजा दिल की ज़मीन पे तू चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू या फिर ऐसा कर धरती से मिला दे मुझको तू ही रे तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जीयूं आजा रे आजा रे यूँ ही तड़पा ना तू मुझको इन साँसों का देखो तुम पागलपन के आए नहीं इन्हें चैन मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी अपने बिछा दूं ये नैन इन ऊंचे पहाड़ों से जां दे दूंगा मैं अगर तुम ना आई कहीं तुम उधर जान उम्मीद मेरी जो तोड़ो इधर ये जहां छोडू मैं मौत और ज़िन्दगी तेरे हाथों में दे दिया रे चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू या फिर ऐसा कर धरती से मिला दे मुझको तू ही रे तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जीयूं आजा रे आजा रे यूँ ही तड़पा ना तू मुझको चाँद रे चाँद रे आजा दिल की ज़मीन पे तू