Raha Jo Dil Mein

Raha Jo Dil Mein

Roopkumar Rathod

Альбом: Mohabbat Ki Arzoo
Длительность: 6:20
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

प्यासी ही रह गई मोहब्बत की आरज़ू
आँसू ही दे गई मोहब्बत की आरज़ू
दुनिया मेरी लुटी है मंज़िल के आसपास
क्या-क्या दिखा रही है मोहब्बत की आरज़ू

रहा जो दिल में
रहा जो दिल में मोहब्बत का देवता बनकर
रहा जो दिल में मोहब्बत का देवता बनकर
नज़र चुराते हैं अब वही
बेवफ़ा बनकर, बेवफ़ा बनकर
रहा जो दिल में, मोहब्बत का देवता बनकर
नज़र चुराते हैं अब वही
बेवफ़ा बनकर, बेवफ़ा बनकर

मुझे यकीन न था ये समा भी आएगा
मुझे यकीन न था ये समा भी आएगा
के मेरा बन के वो मुझको ही भूल जाएगा
जो धड़कनो में रहा प्यार की सदा बनकर
रहा जो दिल में, मोहब्बत का देवता बनकर
नज़र चुराते हैं अब वही
बेवफ़ा बनकर, बेवफ़ा बनकर

किसे खबर थी, वो ऐसा भी रंग बदलेगा
किसे खबर थी, वो ऐसा भी रंग बदलेगा
के देके आस, दुनिया के संग बदलेगा
ज़हर बनेगा वही, दर्द की दवा बनकर
रहा जो दिल में, मोहब्बत का देवता बनकर
नज़र चुराते हैं अब वही
बेवफ़ा बनकर, बेवफ़ा बनकर

कहाँ गए सभी वादे, कहाँ गई सब क़समें
कहाँ गए सभी वादे, कहाँ गई सब क़समें
कहाँ गई वो मोहब्बत, प्यार की रस्में
कहा था जान भी दे देंगे
कहा था जान भी दे देंगे हम वफ़ा बनकर
रहा जो दिल में, मोहब्बत का देवता बनकर
नज़र चुराते हैं अब वही, अब वही
बेवफ़ा बनकर, बेवफ़ा बनकर
बेवफ़ा बनकर, बेवफ़ा बनकर