Mera Aapki Kripa Se (Feat. Bawa Gulzar)
Siddharth Mohan
4:59हो हो हो हो हो हो ऐ जीवन दाता हे भाग्य विधाता जग समझ ना पाया तेरा मेरा नाता मैं काया तुम हो प्राण मेरे भगवन श्रीमन नारायण नारायण नारायण भजमन नारायण नारायण नारायण श्रीमन नारायण भजमन नारायण श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी भजमन नारायण नारायण हरी हरी माधव नारायण कृष्ण नारायण गुरु नारायण नारायण हरी हरी भजमन नारायण नारायण हरी हरी मेरे साथी हो तुम मेरे मात पिता हो मैं अक्षर जिसका तुम वो कविता हो मैं तो हूँ सुदामा तुम मेरे मोहन श्रीमन नारायण नारायण नारायण भजमन नारायण नारायण नारायण श्रीमन नारायण भजमन नारायण श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी भजमन नारायण नारायण हरी हरी चरणों में जब से है शीश झुकाया कोई संकट मुझको छू भी नहीं पाया मिली शरन तुम्हारी हो गया मैं पावन श्रीमन नारायण नारायण नारायण भजमन नारायण नारायण नारायण श्रीमन नारायण भजमन नारायण श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी भजमन नारायण नारायण हरी हरी मेरे पैरों में जब भी पड़े दुःख के छाले प्रभु तुमने मुझको रखा है संभाले कभी दूर ना जाना श्री हरी मधूसुदन श्रीमन नारायण नारायण नारायण भजमन नारायण नारायण नारायण श्रीमन नारायण भजमन नारायण श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी भजमन नारायण नारायण हरी हरी श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी भजमन नारायण नारायण नारायण लक्षमी नारायण नारायण नारायण श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी श्रीमन नारायण नारायण नारायण