O Piya
Sukhvinder Singh
5:14ऊपर खुदा, आसमाँ नीचे जहाँ सब है मगर, हाए, तुझे ढूँढे ये नज़र तू आया, ना आई ख़बर साथिया, बेलिया साथिया, बेलिया कच्चे धागे सच्चे प्यार के ना तोड़ना तेरे बिन तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना साथिया, बेलिया कच्चे धागे सच्चे प्यार के ना तोड़ना तेरे बिन तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना बिन तेरे सावन आया, सावन आया झूले पड़े झूले हम झूल ना पाए हो, बिन तेरे सावन आया, सावन आया झूले पड़े झूले हम झूल ना पाए तूने हमें कभी याद किया ना हम तुझे भूल ना पाए है तेरा इंतज़ार, तू मिले एक बार मर के भी फिर तेरा हाथ नहीं छोड़ना तेरे बिन तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना ऊपर खुदा, आसमाँ नीचे जहाँ सब है मगर, हाए, तुझे ढूँढे ये नज़र तू आया, ना आई ख़बर अंग-संग तेरे मेरा, पीछा नहीं छोड़े मेरा बीते दिनों की परछायाँ जीना मुश्किल हो गया मेरा डसने लगी तनहायाँ हमको तेरी कसम, तेरे ग़म में सनम डूब जाना है लेकिन नहीं ढोलना तेरे बिन तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना, हाए तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना खाली-खाली आहें मेरी, सुनी-सुनी राहें मेरी उठती है दिल में हुंकें हो, खाली-खाली आहें मेरी, सुनी-सुनी राहें मेरी उठती है दिल में हुंकें मेरे सीने पे चलती हैं यादों की बंदूकें आ गया देख तू आँसुओं में लहू अब लहू में ज़हर तू नहीं घोलना तेरे बिन तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना, हाए तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना, हाए तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना ऊपर खुदा, आसमाँ नीचे जहाँ सब है मगर, हाए, तुझे ढूँढे ये नज़र तू आया, ना आई ख़बर तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना, हाए तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना तेरे बिन नहीं जीना मर जाना ढोलना