Meri Jaan (Feat. Bharath)

Meri Jaan (Feat. Bharath)

Swanand Kirkire

Альбом: Meri Jaan
Длительность: 3:06
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

उसकी बातों में खनक है
उसकी आँखों में उदासी
उसके चलने में लचक है
पर वो सहमी है ज़रा सी
उसकी बातों में खनक है
उसकी आँखों में उदासी
उसके चलने में लचक है
पर वो सहमी है ज़रा सी
उसके भीतर एक अगन है (हा आ)
पर वो शीतल है हवा सी (हा आ)
वैसे नाज़ुक है ज़री सी (हा आ)
चुभती भी है अच्छी खासी

मेरी जान जान जान
मेरे दिल का ये मकान
मेरी जान जान जान
मेरे दिल का ये मकान
टूटा फूटा ही सही तू
बन जा इसका मेहमान

मेरी जान जान जान
मेरे दिल का ये मकान
मेरी जान जान जान
मेरे दिल का ये मकान

दर्द की एक टीस है तू
और है खुशियों की मुनादी
ज़ख्म है तू गहरा दिल का
तू ही मरहम भी है साथी
यादों वाली ख्वाबों वाली
हर गली क्यों तुझको भाती
तू खयालों में तो रहता
पर समझ ना तुझको पाती

मेरी जान जान जान
मेरे दिल का ये मकान
टूटा फूटा ही सही तू
बन जा इसकी मेहमान
मेरी जान जान जान
मेरा इतना कहना मान
दो अधूरी सांसें मिलकर
कर ले ज़िंदगी आसान

के तेरे बिन जिया नहीं जाए
के चैना ना आए तेरे बिन
के तेरे बिन जिया नहीं जाए (हो हो)
के चैना ना आए तेरे बिन (हो हो)