Heartbreak Kid
Talha Anjum
4:05तू आया नहीं क्यों? सदियों से लंबे हैं लम्हें यहाँ क्या करूँ? आहट पे तेरी मैं नींद से भी उठ पाऊँ सब कुछ भुला कर मैं यादें समेटा करूँ फिर तेरे सिरहाने में बारिश में भीगा करूँ मिल के भी तू ना मेरा है ना यकीन अब तेरा यादों में खोया है दिल ये रोया है तुझ को ढूंढा था बेवजह जाने ये आलम है कैसा आएगा कैसे सवेरा तन्हाई ऐसी है मुझसे कहती ये तुझ को फिर से लूँ बुला तू ना जाने तेरे बिन मैं कैसे पल हैं ये गुजारे I mean I’m sorry for the heartbreak You know we never should’ve parted Wish we could go back to the better days तेरे हाथ में हो हाथ and I’m feelin great पर हैं अलग सारे रास्ते गलती ना ये मेरी ना ये तेरी है तू आया नहीं क्यों? सदियों से लंबे हैं लम्हें यहाँ क्या करूँ? आहट पे तेरी मैं नींद से भी उठ पाऊँ सब कुछ भुला कर मैं यादें समेटा करूँ फिर तेरे सिरहाने में बारिश में भीगा करूँ It’s been a while तुम वक्त के ना कायल दिल की दीवारों को दीमक की तरह फिक्र तेरी खाये That wasn’t a goodbye तुम फिर भी ना लौट के आई क़लम उठाई फिर मैंने और लिखी जो हमने बिताई तेरे से पहले भी था कुछ, तेरे बाद भी हूँ तेरे साथ था जो वो दफ़न कर चुका अपनी ज़ात में हूँ एक लाश है बस, थोड़ी सी याद है बस एक आधा किस्सा जिस में दी जाती अपनी मिसालें बस मलाल है बस, तू आया नहीं क्यों मैं तो आया सुनने वो गीत तेरा तूने गाया नहीं क्यों? खुशी में शामिल रहो मेरी मैं ग़म में बुलाता नहीं हूँ मैं माफ कर देता हूँ लेकिन मैं भुलाता नहीं हूँ खुदा ने दे के भी, और ले के भी किया इम्तिहान मेरा मैं तो सब कह के भी, ना कह के भी जाना बेज़ुबान रहा सब तो लुटा आए, याद ही तेरी मेरा सामान रहा सदियों गुज़ारी के नई तेरे इंतज़ार में तू ये बता तू आया नहीं क्यों? सदियों से लंबे हैं लम्हें यहाँ क्या करूँ? आहट पे तेरी मैं नींद से भी उठ पडू सब कुछ भुला कर मैं यादें समेटा करूँ फिर तेरे सिरहाने में बारिश में भीगा करूँ