Piya Aaye Na
Tulsi Kumar
4:47मैं बारिश हो जाउंगी तुम बादल हो जाओगे देख लेना देख लेना इतना तुमको चाहूँगी तुम पागल हो जाओगे देख लेना देख लेना कहते हैं सुन्न, यह धूप किनारे तेरे हुए, हम सारे के सारे देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा मैं हँसती ही रहूंगी देख लेना देख लेना देख लेना भीगी जो तेरी आँखें आँखों से मैं बहूंगी देख लेना ह्म दिल तो है हर सीने में है प्यार लेकिन मुझमे सबसे ज़्यादा देख लेना हम्म अपनी लकीरों में मैं लिख लूँगी खुद ही तुमको है मेरा वादा देख लेना कहते हैं सुन्न, यह धूप किनारे तेरे हुए, हम सारे के सारे देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा मैं हँसती ही रहूंगी देख लेना देख लेना भीगी जो तेरी आँखें आँखों से मैं बहूंगी देख लेना बरसो ना भूलोगे तुम ऐसी कहानी तुमसे कह जाएँगे हम देख लेना ह्म ऐसा भी होगा इक दिन दिल की जगह सीने में रह जाएँगे हम देख लेना कहते हैं सुन्न, यह धूप किनारे तेरे हुए, हम सारे के सारे देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा मैं हँसती ही रहूंगी देख लेना देख लेना भीगी जो तेरी आँखें आँखों से मैं बहूंगी देख लेना हम्म हम्म हम्म हम्म