Deewaniyat (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)
Vishal Mishra
4:18फिर कभी मिलेंगे तुमसे हम जिंदगी जिएंगे फिर से हम फिर से वो बारिश बरस जाएगी तुमसे कुछ कहेंगे फिर से हम जो भी कुछ रह गया हो यहां पे मेरा खुशबुओं में बदल जाएगा हमारी तुम्हारी कहानी यहां तक अभी अलविदा चाहिए जो फिर से तुम्हारा बना दे हमें वो पुरानी तड़प चाहिए सफर से जहां का खत्म हो चुका है बस एक धड़क चाहिए हमारी तुम्हारी कहानी यहां तक अभी अलविदा चाहिए सफर इस जहां का खत्म हो चुका है बस एक धड़क चाहिए हाँ एक धड़क चाहिए बस एक धड़क चाहिए मेरी नदियाँ, तेरा सागर, दोनों कभी तो मिलेंगे जितना गहरा जाएँगे हम, उतने ही मोती मिलेंगे रह गई कसर अगर कोई भी यहाँ अगले जनम फिर मिलेंगे फ़र्क न हो कोई तुम में, हम में जहाँ ऐसी जगह ढूँढ लेंगे रौशनी से तेरी जगमगाता था जो ख़्वाबों का वो शहर सो गया हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक अभी अलविदा चाहिए जो फिरसे तुम्हारा बना दे हमें वो पुरानी तड़प चाहिए सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है बस एक धड़क चाहिए हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक अभी अलविदा चाहिए सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है बस एक धड़क चाहिए बस एक धड़क चाहिए हाँ, एक धड़क चाहिए ये कैसी तड़प है ये कैसी तड़प है तू मेरी धड़क है तू मेरी धड़क है