Tu Meri Dhadak Hai (From "Dhadak 2")

Tu Meri Dhadak Hai (From "Dhadak 2")

Vishal Mishra

Длительность: 5:02
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

फिर कभी मिलेंगे तुमसे हम
जिंदगी जिएंगे फिर से हम
फिर से वो बारिश बरस जाएगी
तुमसे कुछ कहेंगे फिर से हम
जो भी कुछ रह गया हो यहां पे मेरा
खुशबुओं में बदल जाएगा
हमारी तुम्हारी कहानी यहां तक
अभी अलविदा चाहिए
जो फिर से तुम्हारा बना दे हमें वो
पुरानी तड़प चाहिए
सफर से जहां का खत्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
हमारी तुम्हारी कहानी यहां तक
अभी अलविदा चाहिए
सफर इस जहां का खत्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
हाँ एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए

मेरी नदियाँ, तेरा सागर, दोनों कभी तो मिलेंगे
जितना गहरा जाएँगे हम, उतने ही मोती मिलेंगे
रह गई कसर अगर कोई भी यहाँ
अगले जनम फिर मिलेंगे
फ़र्क न हो कोई तुम में, हम में जहाँ
ऐसी जगह ढूँढ लेंगे
रौशनी से तेरी जगमगाता था जो
ख़्वाबों का वो शहर सो गया
हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक
अभी अलविदा चाहिए
जो फिरसे तुम्हारा बना दे हमें वो
पुरानी तड़प चाहिए
सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक
अभी अलविदा चाहिए
सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए
हाँ, एक धड़क चाहिए
ये कैसी तड़प है
ये कैसी तड़प है
तू मेरी धड़क है
तू मेरी धड़क है