Tum Jo Mile Ho

Tum Jo Mile Ho

Vishal Mishra

Длительность: 4:06
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

सपनों में आते हो
दिल में कब आओगे
रातों को जगाते हो
दिन मेरे कब सजाओगे

के तुम जो मिले हो
ओ मेरे सनम
दो प्यार वाली बातें
करेंगे हम

हो दिल से तुमको चाहते हैं हम
हैं कसम की कसम
के तुम जो मिले हो ओ मेरे सनम
दो प्यार वाली बातें करेंगे हम

हो

इंतज़ार था इंतज़ार था
इंतज़ार तेरा
के तेरे बिना दिल बेकरार था
दिल बेकरार था दिल बेकरार मेरा

हो हो, इंतज़ार था इंतज़ार था इंतज़ार तेरा
के तेरे बिना दिल बेकरार था
दिल बेकरार था दिल बेकरार मेरा

हो जालिम दुनिया क्या समझेगी
हो जालिम दुनिया क्या समझेगी
इश्क इबादत क्या होती है
सबको बताना अब है जरूरी
सच्ची मोहब्बत क्या होती है

एक कदम तुम चलकर तो देखो
हम लेंगे सौ कदम
के तुम जो मिले हो ओ मेरे सनम
दो प्यार वाली बातें करेंगे हम

रे स स स रे स स स रे स स स
रे स स स रे स स स रे स स स
स नि धा ग नि नि नि धा
धा नि सा ग मा ग सा
नूर सभी और हूर सभी
तेरे सामने फिके हैं
रे स स स रे स स स रे स स स ग नि नि निधा
नूर सभी और हूर सभी
तेरे सामने फिके हैं
रब जाने सब जाने
हम तेरे नाम से जीते हैं
दुनिया से परे चल देर ना हो
बड़ी दूर चले कहीं देर ना हो
सब छोड़ के चल चल देर ना हो
अब रुकना नहीं कहीं देर ना हो

ग मा ग सा    स नि धा ग नि नि नि धा
मेरे हाथो में तेरा हाथ रहे दिल की दड़कन तेरा नाम कहे
मेरे हाथो में तेरा हाथ रहे दिल की दड़कन तेरा नाम कहे
तेरी मेहँदी से गहरा मेरा इश्क़ रहे
गहरा मेरा इश्क़ रहे गहरा मेरा इश्क़ रहे
गहरा मेरा इश्क़ रहे गहरा मेरा इश्क़ रहे
हो इंतज़ार था इंतज़ार था
इंतज़ार तेरा
के तेरे बिना दिल बेकार था
दिल बेकरार था दिल बेकार मेरा
के तुम जो मिले हो