Yaad Teri Yaad

Yaad Teri Yaad

Abhijeet Sawant, Shreya Ghoshal, Sajid-Wajid, And Shabbir Ahmed

Длительность: 5:33
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

दिल को तड़पाती है, मुझे कितना सताती है
ओ, दिल को तड़पाती है, मुझे कितना सताती है
याद तेरी याद जब आती है
हो, याद तेरी याद जब आती है

दीवाना बनाती है, पागल कर जाती है
हाँ, दीवाना बनाती है, पागल कर जाती है
याद तेरी याद जब आती है
हाँ, याद तेरी याद जब आती है

तन्हा सफ़र अब गुज़रता नही
कैसा नशा है जो उतरता नहीं
तन्हा सफ़र अब गुज़रता नहीं
कैसा नशा है जो उतरता नहीं
तेरे बिना ये जीवन सँवरता नहीं
कहीं एक पल भी ठहरता नहीं
मेरी नींदे उड़ाती है, मेरा चैन चुराती है
चुपके से आती है, धड़कन बन जाती है
याद तेरी याद जब आती है
हो, याद तेरी याद जब आती है

जब से है देखा निगाहों ने तुमको
शाम-ओ-सहर की ख़बर है ना हमको
हाँ, जब से है देखा निगाहों ने तुमको
शाम-ओ-सहर की ख़बर है ना हमको

हसरत है इतनी गले से लगा लो
हमें तुम निगाहों में अपनी छुपा लो

साँसों में समाती है, मेरी जाँ बन जाती है
ख़ुशबू बिखराती है, तन-मन महकाती है
याद तेरी याद जब आती है

हो, याद तेरी याद जब आती है
दिल को तड़पाती है, मुझे कितना सताती है
दीवाना बनाती है, पागल कर जाती है
याद तेरी याद जब आती है
हो, याद तेरी याद जब आती है

हाँ, याद तेरी याद जब आती है
हो, याद तेरी याद जब आती है