Khali Salam Dua

Khali Salam Dua

Mohit Chauhan, Himesh Reshammiya, & Shabbir Ahmed

Альбом: Shortcut Romeo
Длительность: 5:10
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे मिल के मैने जाना
इश्क़ क्या मोहब्बत क्या
भूल बैठा सब
कुच्छ मैं तो
दिन क्या रात क्या
चाहत में
खाली सलाम दुआ
मुलाकात में
चेहरे की रंगत
बदल रही है
तेरी सोहबत में
खाली सलाम
दुआ मुलाकात में
चेहरे की रंगत
बदल रही है
तेरी सोहबत में
यह तूने क्या किया
यह तूने क्या किया
डूबा मैं दिल
की जन्नत में
खाली सलाम दुआ
मुलाकात में
चेहरे की रंगत
बदल रही है
तेरी सोहबत में

जो ख़ालीपन था
जो सूना मॅन था
वो खिल उठा है जाने खुदा
बदल रहा है हर एक मौसम
बेचैन दिल का जाने खुदा
जाने खुदजाने खुदा
तुमसे मिल के मैने जाना
जोश क्या जूनू है क्या
भूल बैठा सब कुच्छ मैं तो
चैन क्या सकूँ क्या
चाहत में
खाली सलाम दुआ
मुलाकात में
चेहरे की रंगत
बदल रही है
तेरी सोहबत में
खाली सलाम दुआ
मुलाकात में
चेहरे की रंगत
बदल रही है
तेरी सोहबत में

जो बढ़ा रहा
है दिलो का रिश्ता
वो बढ़ता
जाए है ये दुआ
टूटे कभी ना
ये सिलसिला अब
सारी उमर है
अब ये दुआ
है ये दुआ
है ये दुआ
तुमसे मिल के मैने जाना
रंग क्या रूप क्या
भूल बैठा सब कुच्छ मैं तो
च्चाँव क्या धूप क्या
चाहत में
खाली सलाम दुआ मुलाकात में
चेहरे की रंगत बदल रही है
तेरी सोहबत में
खाली सलाम दुआ मुलाकात में
चेहरे की रंगत बदल रही है
तेरी सोहबत में.