Roz Roz Ankhon Tale (The Unwind Mix)

Roz Roz Ankhon Tale (The Unwind Mix)

Akriti Kakar

Длительность: 4:21
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
हो रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
हो रोज़ रोज़ आँखों तले

जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ लगायी है
मीठा सा ग़म है और मीठी सी तन्हाई है
जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ लगायी है
मीठा सा ग़म है और मीठी सी तन्हाई है
हो रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
हो रोज़ रोज़ आँखों तले

हो आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबों की नींद उड़ा दी है
हम्म आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबों की नींद उड़ा दी है

हो रोज़ रोज़ आँखों तले ला ला ला ला ला हम्म हम्म