Maine Puchha Chand Se (The Unwind Mix)

Maine Puchha Chand Se (The Unwind Mix)

Rahul Vaidya

Длительность: 3:34
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

ए ए ना मैं ने पूछा चाँद से कि देखा है कहीं
मेरे यार स हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की क़सम नहीं नहीं नहीं
मैं ने पूछा चाँद से कि देखा है कहीं
मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की क़सम नहीं नहीं नहीं
मैं ने पूछा चाँद से

मैं ने ये हिजाब तेरा ढूँढा
हर जगह शबाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछी
फूलों में जवाब तेरा ढूँढा
मैं ने पूछा बाग़ से फ़लक़ हो या ज़मीं
ऐसा फूल है कहीं
बाग़ ने कहा हर कली की क़सम नहीं नहीं नहीं

हो चाल है कि मौज की रवानी
ज़ुल्फ़ है कि रात की कहानी
होंठ हैं कि आइने कँवल के
आँख है कि मय्क़दों की रानी
मैं ने पूछा जाम से फ़लक़ हो या ज़मीं
ऐसी मय भी है कहीं
जाम ने कहा मय्कशी की क़सम नहीं नहीं नहीं
मैं ने पूछा चाँद से कि देखा है कहीं
मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की क़सम नहीं नहीं नहीं
मैं ने पूछा चाँद से