Rooh-E-Daari

Rooh-E-Daari

Altamash Faridi

Альбом: Rooh-E-Daari
Длительность: 4:14
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

हर रोज़ दिल का रास्ता तुम्हारे घर से गुज़रता था
दूरियाँ बढ़ती गईं, पर दिल फ़िर भी धड़कता था
आख़िर एक अंजान मोड़ पर हम बिछड़कर रह गए
ज़माने से ज़्यादा मोहब्बत करी थी
इसलिए शायद ये ज़ख्म सह गए

दिल दिया था, कह के तुझको
"दिल ये मेरा तेरा हो गया"
घर था बैठा शाम को तेरे
रात से, हाँ, सवेरा हो गया

सालों का रिश्ता अंजाना हो गया
तुमसे मिले थे, हाँ, ज़माना हो गया
मिलने को तड़पे, बेगाना हो गया
दिल मेरा धड़के ज़माना हो गया

रूह-ए-दारी, रिश्तेदारी, दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा, देखो बन गया बेचारा
रूह-ए-दारी, रिश्तेदारी, दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा, देखो बन गया बेचारा

बन के हवा मैं बेज़ुबाँ, मैं दिल लगाने आऊँगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊँगा
बन के हवा मैं बेज़ुबाँ, मैं दिल लगाने आऊँगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊँगा

ऐसा ये नाता, दिल लगाकर छोड़ नहीं हम पाएँगे
रब से माँगा है कि तुमको मर के भी हम चाहेंगे

खोकर मैं तुझको आवारा हो गया
दिल जो था मेरा, तुम्हारा हो गया
तुम्हारा हो गया (हाँ)

सालों का रिश्ता अंजाना हो गया
तुमसे मिले थे, हाँ, ज़माना हो गया
मिलने को तड़पे, बेगाना हो गया
दिल मेरा धड़के ज़माना हो गया

रूह-ए-दारी, रिश्तेदारी, दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा, देखो बन गया बेचारा
रूह-ए-दारी, रिश्तेदारी, दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा, देखो बन गया बेचारा

रे रे सा, रे रे सा, रे रे सा, रे रे सा
रे रे सा रे नि सा रे सा धा नि रे, रे रे
गा मा पा, मा पा धा सा नि...