Aap Hi Se Tha Aap Hi Se Hain

Aap Hi Se Tha Aap Hi Se Hain

Anu Malik

Длительность: 6:29
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

साजन ये मत जानियो
तोहे बिछड़त मोहे को चैन
दीया जलत है रात में
और जिया जलत बिन रैन

आप ही से था
आप ही से है
आप ही से प्यार रहेगा
आप ही से था
आप ही से है
आप ही से प्यार रहेगा
आप आएं ना आएं
आपका ही हमें
पल पल इंतज़ार रहेगा
हाँ आप ही से प्यार रहेगा

आज भी मेरे मायूस होंठों पे लाती जो मुस्कान है
आपके पास होने से हर बात होती क्यों आसान है
मान लो मेरी अगर
कर भी लो मेरी कदर
मान लो मेरी अगर
कर भी लो मेरी कदर
फिर न होगा कोई
ग़म हमें उम्र भर

जो सुकून आपके पास आने में है
ना कहीं वो करार रहेगा
आप आएं ना आएं
आपका ही हमें
पल पल इंतज़ार रहेगा
आप ही से प्यार रहेगा

दिल्लगी छोड़ के आप जो हमसे भी दिल लगाएं कभी
साँस में साँस आये भी और जान में जान आए कभी
छोड़ के सारी फ़िकर
साथ हो शामो सहर
छोड़ के सारी फ़िकर
साथ हो शामो सहर
ना मेरा हौसला टूट जाए मगर

आप जो ना मिले
फिर कभी ना हमें
प्यार पे ऐतबार रहेगा
आप ही से था
आप ही से है
आप ही से प्यार रहेगा
आप आएं ना आएं
आपका ही हमें
पल पल इंतज़ार रहेगा
हाँ आप ही से प्यार रहेगा

साजन ये मत जानियो
तोहे बिछड़त मोहे को चैन
दीया जलत है रात में
और जिया जलत बिन रैन