Agar Tum Mil Jao (From "Zeher")
Shreya Ghoshal
6:01साजन ये मत जानियो तोहे बिछड़त मोहे को चैन दीया जलत है रात में और जिया जलत बिन रैन आप ही से था आप ही से है आप ही से प्यार रहेगा आप ही से था आप ही से है आप ही से प्यार रहेगा आप आएं ना आएं आपका ही हमें पल पल इंतज़ार रहेगा हाँ आप ही से प्यार रहेगा आज भी मेरे मायूस होंठों पे लाती जो मुस्कान है आपके पास होने से हर बात होती क्यों आसान है मान लो मेरी अगर कर भी लो मेरी कदर मान लो मेरी अगर कर भी लो मेरी कदर फिर न होगा कोई ग़म हमें उम्र भर जो सुकून आपके पास आने में है ना कहीं वो करार रहेगा आप आएं ना आएं आपका ही हमें पल पल इंतज़ार रहेगा आप ही से प्यार रहेगा दिल्लगी छोड़ के आप जो हमसे भी दिल लगाएं कभी साँस में साँस आये भी और जान में जान आए कभी छोड़ के सारी फ़िकर साथ हो शामो सहर छोड़ के सारी फ़िकर साथ हो शामो सहर ना मेरा हौसला टूट जाए मगर आप जो ना मिले फिर कभी ना हमें प्यार पे ऐतबार रहेगा आप ही से था आप ही से है आप ही से प्यार रहेगा आप आएं ना आएं आपका ही हमें पल पल इंतज़ार रहेगा हाँ आप ही से प्यार रहेगा साजन ये मत जानियो तोहे बिछड़त मोहे को चैन दीया जलत है रात में और जिया जलत बिन रैन