Us Ladki Pe Dil Aaya

Us Ladki Pe Dil Aaya

Anuradha Paudwal, Kumar Sanu, Anand-Milind, And Praveen Bhardwaj

Альбом: Naam Gum Jaayega
Длительность: 5:44
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

रातों में जगाया, नींदों को उड़ाया
रातों में जगाया, नींदों को उड़ाया
मेरा दिल भी चुराया है
उस लड़की पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है
उस लड़की पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है

रातों में जगाया, नींदों को उड़ाया
रातों में जगाया, नींदों को उड़ाया
मेरा दिल भी चुराया है
उस लड़के पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है
उस लड़के पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है

धीरे-धीरे पास आ रही है
फिर क्यों मुझसे दूर जा रही है?
शायद उसकी ये एक अदा है
वो क्या जाने, जान जा रही है
जीना भी भुलाया, दीवाना बनाया
हो, जीना भी भुलाया, दीवाना बनाया
ऐसा जादू चलाया है
उस लड़की पे दिल आया है जिस ने मुझे सताया है
उस लड़की पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है

जैसे-जैसे शाम ढल रही
सीने में इक आग जल रही है
आँखें मेरी डूबी इंतज़ार में
हर धड़कन में प्यास जग रही है

यादों में भी आया, ख़्वाबों में भी आया
यादों में भी आया, ख़्वाबों में भी आया
और ख़यालों पे भी छाया है
उस लड़के पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है
उस लड़की पे दिल आया है
जिस ने मुझे सताया है आ आ आ आ आ