Rang Lageya
Mohit Chauhan, Rochak Kohli
3:48आये थे इस तरह से तुम जैसे कोई हो ख्वाब नया बस यादें रह गयी देखो हम में तुमने जो था ना रहा हाँ पूछता हु में खुद से दूर क्यूँ रहा तुझसे जाते जाते सुनले तू ज़रा लबों पे नाम है तेरा हाँ दिल में याद है तेरी तू मेरा ना हुआ तो क्या तू फिर भी जान है मेरी लबों पे नाम है तेरा हाँ दिल में याद है तेरी तू मेरा ना हुआ तो क्या तू फिर भी जान है मेरी तुझको अपना कभी कहने से पहले सोचा नहीं ख्वाब में भी तेरा दिल तोड़ पाया नहीं मैंने ये ज़िंदगी तेरे ही नाम लिख दी मेरी किस्मतों से तुझे पर जोड़ पाया नहीं पूछता हु मैं खुद से और क्या कहूं तुमसे जो तुझे बना दे बस मेरा लबों पे नाम है तेरा हाँ दिल में याद है तेरी तू मेरा ना हुआ तो क्या तू फिर भी जान है मेरी लबों पे नाम है तेरा हाँ दिल में याद है तेरी तू मेरा ना हुआ तो क्या तू फिर भी जान है मेरी जिस दिन ये तुझे भूल गया उस दिन थम जायेगा ये दिल कुछ ना कर पायेगा क्या एक पल भी जी पायेगा मेरी तरह तुझको जब एक दिन हो ही जाएगा इश्क़ तब समझ में आएगा तू खुद को रोक ना पायेगा आओगे एक दिन चलके मेरी राहों पे तुम देखना हो धड़कनो को साँसों को इन अकेली रातों को इंतज़ार कबसे है तेरा लबों पे नाम है तेरा हाँ दिल में याद है तेरी तू मेरा ना हुआ तो क्या तू फिर भी जान है मेरी लबों पे नाम है तेरा हाँ दिल में याद है तेरी तू मेरा ना हुआ तो क्या तू फिर भी जान है मेरी