Jaana Nahi

Jaana Nahi

Faheem Abdullah

Альбом: Jaana Nahi
Длительность: 3:31
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हम ना सुनेंगे इक भी तेरी
बस अब और बहाना नहीं

तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं

ये रात बाक़ी है
अभी बात बाक़ी है

नींद तुझे आ जाए तो
बाँहों में सो जाना यहीं

तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं

आसमाँ में हैं बादल थोड़े से
हो रहे हैं हम पागल थोड़े से

आज इस रात में भीगें बरसात में
दोनों इक साथ में, ओ-रे, पिया
कुछ मत बोलो, ज़ुल्फ़ें खोलो
हाथ में रख दो हाथ, पिया

ज़रा पास तो आओ
मेरी प्यास बुझाओ

कहने लगा हूँ आज मैं जो
जाके किसी को बताना नहीं

तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं

पास यूँ आके साँसें काँपे
गहरी आँखें, उफ़, ये तेरी!
लागे मुझको छूकर तुझको
जाएगी, हाय, जान मेरी

सौ जिंद वारूँ, तुझको सँवारूँ
चाँद उतारूँ तेरे लिए
सूना घर है, किस का डर है?
है तू यहाँ पर मेरे लिए

हो जाएँ, आ, पागल
बेक़ाबू है Sagar

रहना है तेरे दिल में मुझे
मेरा कोई और ठिकाना नहीं

तब तक जब तक मैं ना कहूँ
उठ के कहीं भी जाना नहीं
तब तक जब तक मैं ना कहूँ
...जाना नहीं