Shambu Mere Sang

Shambu Mere Sang

Hansraj Raghuwanshi

Альбом: Shambu Mere Sang
Длительность: 3:24
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

Mista Baaz

मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से सीखा है
दुख-सुख सहना

मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से सीखा है
दुख-सुख सहना

हाँ, तू बिन बोले सब देता, बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पे बरसे, तुझसे मिलने को हम तरसें
तेरे दर आके आए चैना, तेरे दर आके आए चैना
ओ, जपता रहूँ, बाबा, तेरी माला मेरा गहना

मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से सीखा है
दुख-सुख सहना

जो भी है तेरा है, कुछ भी ना मेरा है, बिन तेरे कुछ भी नहीं
तेरी मैं दुनिया में देखूँ जहाँ भी तो पता हूँ तुझको वहीं
मेरी करे रखवाली शंभू, तूने है सँभाली शंभू
किश्ती मेरी कभी डूबे ना, हो-ओ

दीप फ़तेह तेरा हुआ, दूर अँधेरा हुआ
तेरे नाम वाला दीया बुझे ना, हो-ओ

तेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तूने ही बनाई दुनिया
तेरी दुनिया का क्या कहना

मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मेरे शंभू, मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से सीखा है
दुख-सुख सहना