Tujhse Kahan Juda Hoon Main

Tujhse Kahan Juda Hoon Main

Himesh Reshammiya

Длительность: 4:43
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

मुख़्तसर मुलाकातें
उम्र भर की बेचैनी
तेरे इश्क ने अकसर
राहतें मेरी छीनी

जो कह सके ना वो कहानी है तू
मेरी मुक़म्मल जिंदगानी है तू

तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

बाखुदा मेरी मंजिल
रास्ता है मेरा तू
मेरे दिल की जन्नत का
शाम और सवेरा तू

मौजूद है तू मेरी हर सांस में
तू है बस तू है मेरे एहसास में

तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं