Phir Mohabbat Acoustic (From "T-Series Acoustics")

Phir Mohabbat Acoustic (From "T-Series Acoustics")

Jubin Nautiyal

Длительность: 3:09
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

जब जब तेरे पास मैं आया
इक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला
जब आए मौसम ग़म के तुझे याद किया
हो जब सहमे तन्हांपन से तुझे याद किया
दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
ओ ओ ओ ओ ओ ओ हो ओ

हो ओ ओ ओ ओ
जिस राह पे है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है ये सिलसिला
जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ